अपराध

ग्राहक बन कर आए उचक्के,फल की दुकान से डेढ़ लाख निकाल हुए फरार,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

 


-कोतवाली क्षेत्र के महुअवा ढाला की घटना
फल लाने के लिए दुकानदार गोदाम में पहुंचा, उसी दौरान लॉकर से डेढ़ लाख निकाल हुए रफूचक्कर

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  सदर कोतवाली क्षेत्र के महुअवा ढाला पर एक फल की दुकान के काउंटर से डेढ़ लाख रुपए निकाल उचक्के फरार हो गए। उचक्के ग्राहक बन केला खरीदने दुकान पर पहुंचे थे। केला लाने के लिए जैसे ही दुकानदार गोदाम के अंदर पहुंचा उसी दौरान काउंटर के लॉकर में रखे डेढ़ लाख रुपए निकाल उचक्के रफूचक्कर हो गए। इस मामले में दुकानदार की सूचना पर कोतवाली की कलेक्ट्रेट चौकी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। आसपास के दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल उचककों का हुलिया व अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।सदर कोतवाली क्षेत्र के चेहरी गांव निवासी चंद्रशेखर यादव पुत्र बहादुर यादव ने कलेक्ट्रेट चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह केला का व्यवसाय करता है। फरेंदा रोड पर महुअवा ढाला पर उसकी केले की दुकान है। बुधवार को तीन अज्ञात युवक उसकी दुकान पर आए। केला मांगे। केला लाने के लिए वह गोदाम के अंदर गया। उसी दौरान आरोपित लॉकर में रखे डेढ़ लाख रुपया निकाल फरार हो गए। दुकानदार के मुताबिक उसकी दुकान के सामने दूसरी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा में आरोपित जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल